Whatsapp Chat Lock : प्राइवेट मैसेज अब रहेंगे प्राइवेट! बस इस फीचर को ऑन करें, जानिए ट्रिक
व्हाट्सएप के फीचर न केवल ऐप के इस्तेमाल को मजेदार बनाते हैं बल्कि कई सुविधाएं भी प्रदान करते हैं। ऐसा ही एक फीचर है WhatsApp Chat Lock, जो लोगों की निजी चैट को सुरक्षित रखता है। यदि आप किसी को अपना फोन देते हैं और वह व्हाट्सएप खोलता है, तो वह आपकी अनुमति के बिना चैट देख सकता है। लेकिन अगर आप अपनी चैट को लॉक करते हैं तो इस व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर का उपयोग कैसे करें और यह कैसे काम करता है इसके क्या फायदे हैं आइए जानते हैं
व्हाट्सएप ने हाल ही में चैट लॉक फीचर पेश किया है। जिसमें आपकी प्राइवेट चैट प्राइवेट ही रहेगी अब गलती से भी आपका फोन लेकर कोई भी उस चैट को नहीं देख सकेगा. व्हाट्सएप चैट को लॉक करना बहुत आसान है। आप चैट को फिंगरप्रिंट, फेसलॉक, फेस आईडी या पिन से लॉक कर सकते हैं।
व्हाट्सएप चैट को लॉक करने के लिए सबसे पहले उस कॉन्टैक्ट को ओपन करें जिसकी चैट को आप लॉक करना चाहते हैं। यहां नीचे कॉन्टैक्ट इन्फो में जाकर आपको चैट लॉक का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
चैट लॉक में ‘इस चैट को फिंगरप्रिंट से लॉक करें’ विकल्प पर टैप करें और इसे ऑन करें।
अब आपको अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करना होगा, बस आपकी चैट लॉक हो जाएगी और इसे आपके अलावा कोई नहीं खोल सकेगा।
लॉक चैट कैसे पढ़ें? सबसे पहले व्हाट्सएप चैट टैब पर जाएं और नीचे की ओर स्वाइप करें, अब ऊपर लॉक चैट का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करने पर आपका फिंगरप्रिंट मांगा जाएगा जिससे आप अपनी लॉक चैट पढ़ सकते हैं।
लॉक चैट अनलॉक करने के लिए क्या करें? : अगर आप लॉक चैट को अनलॉक करना चाहते हैं तो सबसे पहले लॉक चैट पर जाएं फिर उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाएं जहां लॉक का ऑप्शन था अब अनलॉक का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करते ही आपकी चैट अनलॉक हो जाएगी।